अस्थमा रोग की रामबाण औषधि || Panacea of Asthma Disease
अस्थमा एक आम बीमारी है जिसमें सांस लेने में
और छोड़ने में तकलीफ होती है। इसमें मरीज जोर जोर से खांसने लगता है एवं मरीज को
ऐसा महसूस होता है जैसे उसका सांस अटक रहा हो। दमे के केस में मरीज को सांस बाहर
छोड़ने में ज्यादा तकलीफ होती है। शश्वन प्रणाली में सूजन आ जाने के कारण ऐसा होता
है। जिस वक़्त मरीज को दमे का दौरा पड़ता है उस वक्त उसकी हालत बहुत हीं ख़राब हो
जाती है और उसे तुरंत अस्थमा का इलाज किया जाता है अन्यथा कुछ भी हो सकता है। अस्थमा
कई कारणों से हो सकता है जैसे ख़राब मौसम, धूल, धुंआ जैसे
अलर्जन्स, अलेर्जिक खाद्य पदार्थ, इत्र इत्यादि।
अस्थमा रोग
की रामबाण औषधि
तुलसी के पत्ते
तुलसी के 20 पत्तों को पानी
से धो कर फिर उन पर कालीमिर्च पाउडर छिड़क कर खाने से श्वास रोग से आराम मिलता है।
केला
एक केले को छिलके सहित हल्की आंच पर भुन लें
उसके बाद इस केले का छिलका उतार कर इस पर काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाने से अस्थमा
रोग में फायदे प्राप्त होता है।
हल्दी और शहद
एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच शहद को मिलाकर चाट
लेने से अस्थमा रोग होने पर असरदार फ़ायदा नज़र आता है।
तुलसी के पत्ते और शहद
तुलसी के पत्तों का पेस्ट दो चम्मच शहद के साथ
मिलाकर सेवन करने से अस्थमा रोग चला जाता है।
मेथी के बीज
10 ग्राम मेथी के बीज को एक गिलास पानी मे उबाल
लें और जब यह पककर तीसरा हिस्सा रह जाएं तो ठंडा करके इसे पी लें। यह अस्थमा का
इलाज अनेकों रोगों में फ़यदेमंद है।
सूखे अंजीर
चार सूखे अंजीर को रात में पानी मे भिगों कर
सुबह खाली पेट सेवन करने से श्वास नली में जमा बलगम धीरे धीरे बाहर निकलने लगता
है। जिससे अस्थमा रोगी को राहत मिलती है।
सहजन की पत्ती
सहजन की पत्तियों को उबालकर छान लें और उसमें
चुटकी भर नमक, एक चौथाई नींबू का रस और काली मिर्च पाउडर
मिलाकर पी लें। कुछ ही दिनों में फायदे दिखने लगेगा।
शहद
शहद एक ऐसी औषधि है जिसकी सुगंध ही अस्थमा
रोगी को फ़ायदा पहुँचाती है। इसके लिए एक शहद भरे बर्तन को रोगी के नाक के नीचे
रखें और शहद की गंध श्वास के साथ लें, इससे अस्थमा में राहत मिलती है।
लहसुन
लहसुन की 10 कली को 100 मिली दूध में उबाल लें और इस मिश्रण को सुबह-शाम लेने से अस्थमा रोगी के स्वास्थ्य को फायदे मिलता है।
तो दोस्तों अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस ब्लॉग को लाइक, शेयर करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते है. दोस्तों आप हमारे ब्लॉग को मिस नही करना चाहते तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब कर दे. आपको यह ब्लॉग कैसी लगी हमें कमेंट्स करके जरुर बताये.










0 टिप्पणियाँ