Header Ads Widget

मुँह के छालों से बचने के उपाय || Prevention from Mouth Ulcer


मुँह के छालों से बचने के उपाय || Prevention from Mouth Ulcer

मुँह के छालों (Muh ke chhale) से बचने के लिए आहार और जीवनशैली में बदलाव लाने की ज़रूरत होती है-

मिर्च एवं अधिक मसाले युक्त खाने से परहेज करें।

बहुत ज्यादा च्युइंगम चबाने की आादत के कारण भी माउथ अल्सर होते हैं। अत: इससे बचे।

विटामिन-सी से युक्त फलों एवं सब्जियों का सेवन करें।

दूध से बने खाद्य पदार्थ जैसे दहीमक्खनपनीर और दूध का अधिक सेवन करें ताकि शरीर में विटामिन-बी की कमी न हो जो कि माउथ अलसर होने का एक कारण है।

भोजन के साथ सलाद के रूप में कच्चे प्याज का इस्तेमाल करें।

पोषक तत्वों से युक्त आहार करें क्योंकि विटामिन-बी6, फोलिक एसिडजिंकआयरन की कमी की वजह से भी छाले होते हैं।

प्रतिदिन 7-8 गिलास पानी पिएँ।

कब्ज की समस्या से बचाव करें इसलिए भोजन में रेशेदार सब्जियों एवं फलों का सेवन करें।

ग्रीन-टी का सेवन करें।

मुँह की सफाई का विशेष ध्यान रखें।

दाँतों की सफाई नरम वालों वाले टूथब्रश से करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Home Remedies for High BP: उच्च रक्तचाप में जल्दी फायदा करे ये घरेलू नुस्खे